युवा मोर्चा भाजपा के लिए बड़ी ताकत: प्रदीप बत्रा, शहर विधायक ने भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष और जिला पदाधिकारियों को बधाई दी

रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि भाजपा युवा मोर्चा पार्टी के लिए बड़ी ताकत है। युवा मोर्चा ही समय-समय पर पार्टी के लिए ऊजार्वान माहौल तैयार करता है। उन्होंने कहा है कि भाजपा युवा मोर्चा कि प्रत्येक चुनाव में विशेष भूमिका रहती है। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने भाजपा युवा मोर्चा के सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष और जिला पदाधिकारियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है। आज कैनाल रोड स्थित उनके कैंप कार्यालय पर नव नियुक्त भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष(पश्चिमी) कुणाल सचदेवा का स्वागत हुआ। पार्टी के सभी कार्यकतार्ओं ने शहर विधायक प्रदीप बत्रा और मंडल अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया। नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष कुनाल सचदेवा ने कहा है कि वह पार्टी की रीति नीति के अनुरूप कार्य करेंगे। अधिक से अधिक युवाओं को भाजपा की विचारधारा से जोड़ने का कार्य निरंतर जारी रखेंगे। केंद्र के मोदी और राज्य की त्रिवेंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगे। उनकी कोशिश होगी कि पार्टी में उत्साह का माहौल बने। सभी वर्ग के युवा भाजपा युवा मोर्चा के माध्यम से पार्टी से जुड़े। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि युवा मोर्चा को उनका हर स्तर पर सहयोग मिलता रहेगा। युवा मोर्चा जो भी कार्यक्रम आयोजित करेगा उसमें सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोर्चा से जुड़कर युवाओं को भाजपा में आगे बढ़ने का अवसर है। आज का युवा स्वामी विवेकानंद की विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य बखूबी कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से युवा प्रेरित होकर राष्ट्र और समाज के निर्माण में जुटा है। इस अवसर पर मयंक मेहंदी रत्ता,राहुल, वरुण कुमार, संजीव कुमार, आशीष,योगेश, आशीष,प्रवेश कुमार,प्रशांत,मनोज गोस्वामी,अशोक जोशी, नरेंद्र कश्यप,हिमांशु गर्ग,देवेंद्र राणा,आशीष त्यागी,अमरपाल सैनी, आशुतोष वर्मा,राम अरोड़ा,आदित्य, अमित चौहान,आलोक वर्मा, वैभव सैनी,राकेश शर्मा आदि काफी युवा मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *