हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने नगर निगम द्वारा ग्राम सराय में खुले में कूड़ा डालने को लेकर एक ज्ञापन नगर आयुक्त की अनुपस्तिथि में उनके कार्यालय में दिया । जिसमें नगर आयुक्त से आबादी क्षेत्र में कूड़ा न डालने ओर गैर आबादी क्षेत्र में डंपिंग ज़ोन बनाने की मांग की गई । प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि निगम की लापरवाही के चलते सराय और आसपास के गावो जैसे एक्कड़ कलां एक्कड़ खुर्द, इब्राहिम पुर जैसे आबादी क्षेत्रो में ग्रामीणों का सास लेना मुश्किल हो गया है । ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध के बाद भी निगम ने सराय में कूड़ा डालना शुरू कर दिया जिससे ग्रामीण बीमार हो रहे है और बदतर जिंदगी जीने को मजबूर है । निगम को निजी हाथों में सौपकर अधिकारी मोटी कमाई कर रहे है। निगम ने पूरी व्यवस्था को निजी हाथों में सोप दिया है ।महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि निगम की लापवाही के चलते हरकी पौढ़ी से लेकर बड़ा बाजार और रेलवे स्टेशन के पास कूड़े का ढेर लग गया है । शहर में सफाई कर्मचारियों का आभाव है। बरसात में कूड़ा बहकर सड़कों पर आ जायेगा जिससे महामारी फैलने की आशंका बढ़ जाएगी । मानसून का आगाज हो चुका है परंतु अभी तक शहरी क्षेत्रों में सभी बरसाती नालों की सफाई नही की गई । जिससे बरसाती पानी से जलभराव होने के चलते दुकानों और मकानों में पानी भर जाने से नुकसान हो जाता है । निगम निजी हाथों की कठपुतली बनकर रह गया है। निगम की सम्पतियों को खुर्दबुर्द कर ओनेपोने दामो में बेचा जा रहा है। ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष संजू नारंग ने कहा कि सराय और आसपास के लोग गंदगी में रहने को मजबूर है । निगम की लापरवाही का परिणाम सराय के लोगो को भुगतना पड़ रहा है । कूड़े के लगे ढेर से राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया है। यदि जल्द नगर निगम नही चेता तो स्थानीय लोगो के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा । ज्ञापन देने वालो में प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी,महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा देवी, संगठन महासचिव ग्रामीण खालिद हसन,उपाद्यक्ष हरिद्वार डॉक्टर ब्रह्म पाल सिंह, मयंक गुप्ता, तनुज शर्मा, सचिव अशोक कुमार , निर्वाण सैनी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अकरम कांच वाले, युवा मोर्चा अध्यक्ष किरन कुमार दुबे , उपाद्यक्ष पवन बर्मन,युवा मोर्चा अध्यक्ष ग्रामीण संदीप झाबरी, वरिष्ठ नेता यशपाल सिंह चौहान , प्रवीण कुमार, शाहीन अशरफ, संजय गौतम, विशाल शर्मा , असद मौजूद रहे।
Leave a Reply