रुड़की । आज भारत रक्षा मंच रुड़की इकाई की ओर से पूजा नंदा प्रांत उपाध्यक्ष भारत रक्षा मंच के नेतृत्व में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। इसके बाद वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर पूजा नंदा ने कहा कि आज कल वर्षा ऋतु चल रही है इन दिनों हमें वृक्षारोपण करना चाहिए और प्रकृति को बचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से प्रदूषण को भी काम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय संकट ना केवल हमारे वर्तमान के समस्याएं हैं बल्कि हमारे भविष्य की भी समस्याएं हैं।
इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार मलिक ने भी वृक्षारोपण किया और उन्होंने सभी को वृक्षों की देखभाल करने के लिए वचनबद्ध किया। उन्होंने कहा कि हमें प्रदूषण को रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता फैलानी चाहिए। रक्षा मंच के प्रांत उपाध्यक्ष पंकज नंदा ने कहा कि हम सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए और वृक्षों को लगाने के बाद उनकी देखभाल भी करनी चाहिए वृक्षारोपण करने वालों में अनुपम ठाकुर, निशा ,अंशु ,बिंदु सैनी ,वंशिका सैनी, निधि, भारती , प्रियंका ,किरण आहूजा किरण ग्रोवर और काफी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
Leave a Reply