रुड़की । गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हितों के लिए काम कर रही है। गन्ना किसानों को समय पर भुगतान कराए जाने को लेकर मिल मालिकों को विशेष हिदायत दी गई। कृषि उत्पादन मंडी परिसर स्थित लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में गन्ना मंत्री ने कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए समितियों को हाईटेक किया गया। कार्यक्रम के दौरान नारसन विकासखंड के गांव हरजौली जट्ट में 100 मैट्रिक टन की क्षमता वाले उर्वरक बिक्री केंद्र का लोकार्पण किया गया। साथ ही गन्ना समिति कार्यालय में कृषि सूचना यंत्र का भी लोकार्पण किया गया।
गन्ना सहकारी समिति लिब्बरहेडी के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता सुशील राठी ने गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। उन्होंने गन्ना मंत्री से समिति को सरकारी भवन उपलब्ध कराने और किसानों को कृषि यंत्रों के निशुल्क उपलब्ध कराए जाने की मांग की। कहा कि यह योजना गन्ना किसानों के लिए मिल का पत्थर साबित होंगी । भाजपा सरकार किसानों के खुशहाल जीवन के लिए कार्य कर रही है। बेहतर संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर झबरेड़ा विधायक देशराज र्कणवाल, गन्ना समिति की सभापति रेनू रानी, सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र सिंह, वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आशीष नेगी, संचालक मंडल दल के सदस्य प्रेम सिंह, अनिल कुमार, ओमपाल मंडी समिति की अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, भाजपा नेता ऋषिपाल बालियान, सचिन गुर्जर, मास्टर नागेंद्र सिंह, अंकित कपूर, दिनेश पंवार, अरुण कुमार, प्रभात, इंद्रजीत और समिति के प्रभारी सचिव मोहम्मद अनीस आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply