लक्सर । जिलाधिकारी के निर्देश पर लक्सर के सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ने इस्माइलपुर की राशन दुकान पर छापा मारकर जांच की। जांच में सरकारी सस्ते गल्ले का राशन ब्लैक में बेचने की पुष्टि हुई। मामले में राशन डीलर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम का मुकदमा दर्ज कराया गया है। गल्ला भी निलंबित कर दिया है। पिछले दिनों लक्सर के इस्माइलपुर और आसपास के कई गांवों के लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायत भेजकर आरोप लगाया था कि इस्माइलपुर का राशन डीलर मनमाने ढंग से राशन का वितरण करता है। ग्रामीणों ने डीलर पर अक्तूबर और नवंबर महीने का राशन सरकारी गोदाम से उठाने के बावजूद लोगों को नहीं बांटने का भी आरोप लगाया था। जिलाधिकारी ने आपूर्ति विभाग को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। निर्देश पर एआरओ लक्सर दिनेश शर्मा ने इस्माइलपुर में राशन डीलर की दुकान पर छापा मारकर जांच की। जांच के दौरान राशन डीलर के तमाम दस्तावेज अधूरे पड़े मिले। बहुत से ग्रामीणों के राशन कार्ड भी डीलर की दुकान पर ही रखे हुए थे। इनमें पिछले कई महीने के राशन वितरण की कोई एंट्री दर्ज नहीं थी। गल्ले पर स्टॉक के हिसाब से राशन भी पूरा मौजूद नहीं मिला। जांच के बाद एआरओ ने डीलर को सरकारी सस्ते गल्ले के राशन वितरण में गड़बड़ी पाते हुए डीएम को रिपोर्ट भेजी थी। एआरओ ने बताया कि मामले में डीएम के निर्देश के बाद राशन डीलर बलबीर के खिलाफ लक्सर कोतवाली में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। उधर, जिला आपूर्ति अधिकारी ने राशन डीलर का लाइसेंस निलंबित करते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। एआरओ शर्मा ने दुकान निलंबित होने की पुष्टि करते हुए बताया कि गांव का कोटा फिलहाल आसपास की दूसरे सस्ते गल्ले से संबंध किया जा रहा है।
Leave a Reply