हरिद्वार । मुस्लिम महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और गाजियाबाद के डासना में शिव मंदिर के परमाध्यक्ष यतीनरसिंहानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक स्थानीय महिला की शिकायत पर हरिद्वार कोतवाली पुलिस यह कार्रवाई की है। आरोप है कि पिछले दिनों एक यूट्यूबर को दिए साक्षात्कार में यतिनरसिंहानंद ने मुस्लिम महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। यह साक्षात्कार जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब इसे लेकर गहमागहमी तेज हो गई। उनके इस बयान को तेजी से शेयर किया जाने लगा। इधर, खुफिया विभाग भी हरिद्वार में दिए इस बयान की थाह लेने में जुट गया। सामने आया कि उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में गंगा घाट पर एक यूट्यूबर को दिए साक्षात्कार का एक हिस्सा यह बयान भी है। इधर, इस बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद निरंजनी अखाड़ा निवासी महिला रुचिका ने शहर कोतवाली में शिकायत दी। महिला ने आरोप लगाया कि संत ने महिलाओं को लेकर बेहद अमर्यादित टिप्पणी की है, जिससे महिलाओं की भावनाएं आहत हुई है। उनका यह बयान बेहद ही शर्मनाक है और सीधे-सीधे महिलाओं की लज्जा भंग करने की श्रेणी में आता है। शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि महिला की शिकायत पर इस संबंध में आईपीएस की धारा 509 एवं 295 एक के तहत संत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि पूर्व में भी धर्मसंसद में भड़काऊ भाषण देने के मामले में संत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
Leave a Reply