हरिद्वार । कांग्रेसी विधायकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत से मुलाकात करते हुए अपनी नाराजगी जताई है। विधायकों के प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी को अवगत कराया कि कांग्रेसी विधायकों के विधानसभा क्षेत्र में कार्यकार्ताओं और आम जनता को छोटी-छोटी बातों के लिए परेशान किया जा रहा है। इस बाबत प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी को एक ज्ञापन भी सौंपा। हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर और कलियर विधायक फुरकान अहमद ने बताया कि उन सभी के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को परेशान किया जा रहा है। अनुपमा रावत ने बताया कि उनकी विधानसभा में मामूली कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार के खिलाफ कार्रवाई की थी। जिसे लेकर वह श्यामपुर थाना में धरने पर बैठ गई थी। जहां पर सीओ के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया था। इस दौरान पीड़ित परिवार की महिलाओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ श्यामपुर थाना के कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता भी की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया गया है। विधायक रवि बहादुर ने बताया कि उनकी विधानसभा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों को परेशान किया जा रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो कांग्रेस उग्र आंदोलन भी करेगी। विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि यदि पूरे जिले में किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता को परेशान किया गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Leave a Reply