देहरादून । उत्तराखंड में बुधवार को एक बार फिर कोरोना मरीजों का विस्फोट हुआ और एक ही दिन में 505 नए मरीज मिले। इससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर एक हजार के आंकड़े को पार कर गई है। राज्य में 9 जून 2021 के बाद पहली बार 500 से अधिक मरीज मिले हैं। उस दिन राज्य में 513 नए मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को राजधानी देहरादून में सर्वाधिक 253 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। जबकि हरिद्वार में 64, नैनीताल में 55 और पौडी गढ़वाल में 60, यूएस नगर में 35, अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर में 9, चमोली में पांच, चंपावत में 3, पिथौरागढ़ में 6, टिहरी में 5, रुद्रप्रयाग में एक और उत्तरकाशी में 2 नए मरीज मिले हैं। राज्य भर में अस्पतालों और होम आइसोलेशन से 119 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1000 हो गई है। बुधवार को बड़ी संख्या में मरीज मिलने से राज्य में संक्रमण की दर 2.74 प्रतिशत हो गई है। जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत के करीब चल रही है।
Leave a Reply