राहुल चौहान, रुड़की । रंग-बिरंगी कांवड़ों को देखने के लिए मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले गांवों में लोगों की भीड़ नजर आई। एक से बढ़कर एक कांवड़ मुख्य से गुजरी। झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। कांवड़ों पर तिरंगा प्रभुभक्ति के साथ देशभक्ति का भी जज्बा पैदा करता रहा।
शिवरात्रि का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही भोले के भक्तों की भीड़ शिवालयों की ओर बढ़ रही। हरिद्वार हाइवे, सहारनपुर मार्ग पर रंगबिरंगी कांवड़ों को देखने के सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो रही है।भोले के भक्तों ने अपनी कांवड़ों को रंगबिरंगी रंगीन झालरों से सजाया है। कांवड़ों में विशालकाय भगवान शिव की प्रतिमा के साथ भोले के भक्त जयकारों लगाते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ते जा रहे है। मुख्य मार्ग पर केसरिया रंग का सैलाब उमड़ रहा है। कांवड़ियों के जत्थे लगातार हरियाणा की ओर बढ़ता चला जा रहा है। इस बार शिवभक्तों के हाथों में देश का सम्मान तिरंगा भी लहरा रहा है।
हाथ में गंगाजल लेकर डाक कांवड़िए
हरियाणा की ओर दौड रहे है। वहीं लाखों की संख्या में युवक डाक कांवड़ लेने के लिए रात अपने-अपने वाहनों से हरिद्वार की ओर जा रहे है। मार्ग पर डाक कांवड़ लेने जाने वाले की भीड़ उमड़ी। आज हाईवे पर डांक कांवड़िए दौड़ते नजर आए। उनके पीछे बाइक और कार चल रही थी। बारी-बारी से डांक कांवड़िए गंगाजल लेकर दौड़ रहे है। जिसकी संख्या लगातार बढ़ रही है। बाइकों के युवा वर्ग ने साइलेंसर निकाले हुए है। रफ्तार के बढ़ते ही बाइके तेज आवाज करती जा रही है। रुड़की में पुलिस प्रशासन अलर्ट है साथ ही कांवरियों की सेवा कर रहे लोग भी अब डाक अवॉर्ड के दौरान काफी सावधानी बरत रहे हैं। मात्र उन्हें ही भोजन व फल वितरित किया जा रहा है जोकि शिविर में पहुंच रहा है। सड़क पर खड़े होकर किसी को न तो फल वितरित किया जा रहा है और न ही दूध पिलाया जा रहा है। अलबत्ता हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे वाहन में सवार डाक कांवड़ियों को भोजन के पैकेट जरूर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
Leave a Reply