रुड़की । समाजसेवी डाॅ अमन गुप्ता ने परिवहन मंत्री चंदन रामदास से मुलाकात कर झबरेड़ा में बस स्टैंड और रोडवेज बसें चलाए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि झबरेड़ा में आमजन को बस स्टैंड ना होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के मौसम में लोग घंटों-घंटो तक इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा कि झबरेड़ा क्षेत्र में रोडवेज बसें भी चलाया जाना आमजन के लिए एक वरदान साबित होगा। कहा कि प्राइवेट बसें तय समय पर आती हैं। जिससे आमजन को कठिनाइयां झेलनी पड़ रही है। इस दौरान परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में तेजी से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम और धामी के नेतृत्व में हम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति से विकास कार्य करेंगे।
Leave a Reply