हरिद्वार । डीएफओ ने कलियर क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनियमितता पाने पर एक आरा मशीन को सील कर दिया और अन्य मशीनों की जांच जा रही है। रविवार को हरिद्वार डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने पिरान कलियर क्षेत्र की लकड़ी मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आरा मशीनों के दस्तावेज़ की जांच कर एक आरा मशीन को सीज कर दिया और क्षेत्रीय वनरक्षक को अनियमितताएं मिलने पर फटकार लगाई। डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने बताया कि कलियर क्षेत्र की आरा मशीनों का निरीक्षण किया जिसमें एक आरा मशीन सीज की गई है। आरा मशीन पर रजिस्टर भी मिलान नहीं कर रहा है और जो लकड़ी के रवन्ने हैं वो भी मेल नहीं खा रहे थे। मशीन स्वामियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रथमदृष्टया अवैध लग रहा है। इसलिए मशीन को सील कर दिया गया है। इसके अलावा पंजीकरण की भी जांच की जा रही है उनमें भी कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो आगे की करवाई की जायगी। इस मौके पर वन सुरक्षा बल प्रभारी एके ध्यानी, रेस्क्यू रेंजर अरविंद डोभाल, डिप्टी रेंजर सोमनाथ सिंह, बीट कर्मी नरेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply