हरिद्वार। डाॅ0 धन सिंह रावत, मंत्री उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा एवं जनपद प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला योजना संरचना 2021-22 की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अनुमोदन हेतु प्रस्तावित जिला योजना संरचना वर्ष 2021-22 के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ, जिसमें लोक निर्माण विभाग, गन्ना विभाग एवं पंचायती राज विभाग को छोड़कर सभी विभागों की योजनाओं का अनुमोदन किया गया। बैठक में आदेश चौहान,विधायक, रानीपुर, काजी निजामुद्दीन, विधायक, मंगलौर, सुरेश राठौर, विधायक, ज्वालापुर, ममता राकेश, विधायक, भगवानपुर, देशराज कर्णवाल, विधायक, झबरेड़ा, फुरकान अहमद, विधायक, पिरान कलियर, कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, विधायक, खानपुर ने अपने-अपने विधान सभा क्षेत्रों में विभिन्न विभागों द्वारा क्या-क्या कार्य कराये जा रहे हैं, के सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। विधायकों ने पेयजल विभाग के अधिकारियों से पेयजल की वर्तमान में कौन-कौन सी योजनायें चल रही है, कुल कितने हैण्डपम्प स्थापित हैं, कितने हैण्डपम्प खराब हैं, कितने हैण्डपम्पों की मरम्मत कराई गयी आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी ली। कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, विधायक, खानपुर को जल निगम के अधिकारियों ने जल जीवन मिशन, उनके क्षेत्र में कौन सी योजना स्वीकृत हुई है तथा कितनी योजनाओं के टेण्डर किये जा रहे हैं आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी। सुरेश राठौर, विधायक, ज्वालापुर ने बैठक में पेयजल निगम तथा जल संस्थान द्वारा पानी की पाइप डालने के दौरान रोड कटिंग करके, उसे वैसे ही छोड़ देने का मामला उठाया। इस पर प्रभारी मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा कि रोड कटिंग के लिये वहां के जेई की जिम्मेदारी फिक्स की जाये तथा उनकी 10 प्रतिशत की धनराशि का भुगतान, तभी किया जाये, जब वे क्षेत्रीय विधायक से एन0ओ0सी0 ले लेंगे। बैठक में डीएफओ0 नीरज कुमार ने वृक्षारोपण के सम्बन्ध में प्रभारी मंत्री एवं विधायकगणों को विस्तृत जानकारी दी। वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि जहां से भी लाइटें लगाने के प्रस्ताव प्राप्त होंगे, उन क्षेत्रों में लाइटें लगा दी जायेंगी। सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बैठक में विधायक खानपुर ने बालावाली-खानपुर मार्जिनल तटबन्ध के सम्बन्ध में जानकारी ली। विधायक मंगलौर ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के सम्बन्ध में भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। बैठक में माध्यमिक शिक्षा के सम्बन्ध में अधिकारियों ने जानकारी दी। इस पर जनपद प्रभारी मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्कूलों में शौचालय, पानी, बिजली, स्कूलों का रंग-रोगन, पानी की निकासी आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपसी तालमेल के साथ ही जन-प्रतिनिधियों से भी इस सम्बन्ध में विचार-विमर्श करना सुनिश्चित करें। बैठक में जनपद प्रभारी मंत्री ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से जितनी भी योजनायें चल रही हैं, उनके सम्बन्ध में जन-प्रतिनिधियों से भी बातचीत करें लें ताकि समाज के अधिक से अधिक लोगों को समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन आदि से सम्बन्धित जितनी भी योजनायें चल रही हैं, उनका लाभ जनता को मिल सके। बैठक में कृषि, उद्यान, लघु उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, पर्यटन, खेल, सेवा योजन आदि विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई । स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीनेशन का जिक्र करते हुये कहा कि उत्तराखण्ड में वैक्सीन की अब कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि हम एक दिन में एक लाख वैक्सीन लगा सकते हैं। बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये अधिकारियों से कहा कि वे कार्यों की गुणवत्ता तथा समयबद्धता का विशेष रूप से ध्यान रखें। उन्होंने कह कि सभी अधिकारी जन-प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करते हुये योजनाओं को दु्रत गति से आगे बढ़ायें। डाॅ0 धन सिंह रावत, मंत्री उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा एवं जनपद प्रभारी मंत्री जी का कलक्ट्रेट परिसर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार सौरभ गहरवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार एस0के0 झा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पूरण सिंह तोमर, अपर जिला संख्याधिकारी लख्मीचन्द, अपर जिला संख्याधिकारी सुभाष शाक्य, अधिशासी अभियंता जल निगम मौ0 मीसम, जिला पंचायतराज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 गर्ग, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपक कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य अनिल कुमार, जिला उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, जिला सेवायोजना अधिकारी उत्तम कुमार, सहायक निदेशक डेयरी पीयूष आर्य, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नवनीत घिल्डियाल, जिलाध्यक्ष भाजपा डाक्टर जयपाल सिंह चौहान, अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक लि0, प्रदीप चौधरी, उप निबन्धक, गढ़वाल मण्डल, सहकारिता, मान सिंह सैनी, जिला भाजपा महामंत्री विकास तिवारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply