रुड़की/ लक्सर । लक्सर के दरगाहपुर में बारात संग आया युवक चढ़त के समय तमंचे से हर्ष फायरिंग करने लगा। तमंचे से चली गोली के छर्रे बारात देख रहे एक ग्रामीण की आंख के पास जा लगे। इस पर बारातियों और घरातियों में मारपीट हुई। पुलिस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
शनिवार 24 जून को लक्सर कोतवाली की रायसी चौकी क्षेत्र के दरगाहपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के घर उसकी बेटी की शादी होनी थी। सुबह नौ बजे पथरी थाने के बादशाहपुर गांव से बारात दरगाहपुर पहुंची थी। दोपहर में लगभग साढ़े ग्यारह बजे बारात की चढ़त शुरू हुई। चढ़त के समय बारात और गांव के कई युवक दुल्हे की घोड़ी के सामने नाच रहे थे। महिलाए, पुरुष व बच्चे उनके आसपास खड़े होकर चढ़त देख रहे थे। इसी दौरान नशा करके चढ़त में नाच रहे बारात में एक युवक ने 12 बोर का तमंचा निकाल लिया और हवाई फायरिंग शुरू कर दी।
एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हर्ष फायरिंग करने वाले युवक की शिनाख्त की जा रही है। शिनाख्त होने पर उसकी गिरफ्तार कर उसका तमंचा बरामद किया जाएगा।
Leave a Reply