भगवानपुर । कांवड़ मेला रूट को लेकर रविवार को भगवानपुर एसडीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ मंडावर से लेकर इमलीखेड़ा तक मार्ग का निरीक्षण किया। जिसमें कई जगह पर जलभराव और गड्ढे भी सड़क में देखने को मिले। जिन्हें दुरस्त कराने के लिए संबंधित विभाग को आदेश दिया गया। इस रूट पर पेयजल व अन्य जरूरी चीजों को लेकर एक समीक्षा बैठक भी की गई।कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन व्यवस्था करने में जुटा हुआ है। विभागों को दस जुलाई तक कार्य पूरा करने को कहा गया था। रविवार को भगवानपुर एसडीएम वैभव गुप्ता, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी दीपक शर्मा, तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी, एसडीओ ऊर्जा निगम नरेंद्र सिंह नेगी, व जल संस्थान के अधिकारियों के साथ कांवड़ मेला मार्ग का निरीक्षण किया। जिसमें मंडावर से लेकर इमली खेड़ा तक जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मक्खनपुर गांव में सर्विस रोड पर जलभराव व गड्ढे दिखाई दिए। जिस को दुरुस्त कराए जाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही पेयजल विभाग के अवर अभियंता को पेयजल टैंक की व्यवस्था करने के लिए आदेशित किया गया। ऊर्जा निगम के अधिकारियों को भी जरूरी लाइनें चेक कराने के आदेश दिए। साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता व जरूरी शौचालय व्यवस्था कराए जाने के लिए नगर पंचायत के अधिकारियों को आदेशित भी किया गया। निरीक्षण के बाद तहसील प्रांगण में संबंधित अधिकारियों के साथ जरूरी मुद्दों पर समीक्षा भी की गई।
Leave a Reply