रुड़की । जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने लखनौता चौराहा पर अंशुल चौधरी के जिला पंचायत क्षेत्र में इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का उद्घाटन किया । टिकोला में बाबा गुलाब सिंह के स्थान पर पहुंच कर आशीर्वाद लिया। बाद में टिकोला में ही ऋषिपाल, मांगेराम के आवास पर पहुंचकर स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सभी का आभार धन्यवाद किया ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा है कि जिला पंचायत के द्वारा पूरे जनपद में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। ग्रामीणों की ओर से जो भी विकास संबंधी प्रस्ताव आ रहे हैं। उन पर सहानुभूति पूर्वक विचार हो रहा है । जरूरी क्षेत्रों में प्राथमिकता के तौर पर कार्य हो रहे हैं । इसमें सड़क के अलावा नाले,नालिया, पुलिया व अन्य तमाम निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास में बजट की कोई कमी आने आने नहीं दी जाएगी। उन्होंने विकास के एजेंडे पर कार्य करने की बात दोहराई और कहा कि केंद्र की मोदी और राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार सभी वर्ग और क्षेत्रों का तेजी से विकास कर आ रही है। इसीलिए सभी वर्ग के लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में विकास में और तेजी आएगी सभी ग्राम पंचायतों में विकास के कार्य कराए जा रहे हैं।इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा नेता अशोक चौधरी , प्रदीप नेता , विपिन पालीवाल , अंशुल चौधरी, बिट्टू चौंदाहेड़ी , रविंद्र टिकोला, शमीम , सुनील पालीवाल उपस्थित रहे।
Leave a Reply