रुड़की । पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि पर जाट समाज सेवा समिति ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। किसानों और सर्वसमाज के हित में उनकी ओर से किए गए कार्यों को याद किया गया।
जाट समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कर्नल एनक्लेव के पास पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे और उन्होंने हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलकर देश को उन्नति की ओर ले जाने का कार्य किया। उनकी सोच थी जब तक देश का किसान मजबूत नहीं होगा, तब तक देश का समुचित विकास नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने अपने कार्यकाल में ऐतिहासिक निर्णय लिए। समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि युवाओं को चाहिए कि नशे की ओर न जाकर समाज सेवा में काम करें।
Leave a Reply