राहुल चौहान, रुड़की । दिल्ली हाइवे, सहारनपुर हाईवे मार्ग,गंगनहर कांवड़ पथ पर अनेकता में एकता वाले भारत की तस्वीर दिखाई पड़ रही है। यहां संगत और पंगत के अलावा जाति और छुआछूत की भावना का नामोनिशान तक नहीं है। अनेकों प्रदेशों के लोग एक साथ खाना खा रहे हैं। उनका चोला भी एक जैसा है। इतना ही नहीं इन सभी का नाम भी एक ही है भोला। यदि किसी से सवाल किया जाता है कि वह किस वर्ग से है तो जवाब यही मिलता है शिवभक्त है। यदि किसी से जानने की कोशिश होती है उनके और कौन-कौन परिचित यात्रा में है तो जवाब मिलता है किस सारे शिवभक्त उनके परिचित है। इतना ही नहीं आध्यात्म की संदेशवाहक कांवड़ यात्रा में देश भक्ति का जज्बा भी साफ नजर आ रहा है। युवाओं में जहां कांवड़ के साथ तिरंगा लेकर चलने का जोश दिखाई दे रहा है, वहीं तिरंगा छपी हुई टीशर्ट पहने हुए भी कांवड़िए दिखाई दे रहे हैं। केसरिया रंग में रंगे भोले शिव भक्ति के साथ देशभक्ति के रंग में भी मस्त दिख रहे है। इस बार हरिद्वार से आने वाली 95 प्रतिशत कावड़ पर तिरंगा झंडा लहरा रहा है।
गंगनहर के कांवड़ पथ पर उमड़े शिव भक्तों के सैलाब में शिवभक्ति के साथ देश भक्ति का भी अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। जहां भोले के गीत बज रहे हैं, वहीं देशभक्ति के गीत स्वतंत्रता दिवस से पूर्व लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत कर रहे है। कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्त कांवड़ के साथ तिरंगे झंडे को शान से लहराते हुए मंजिल की ओर बढ़ रहे है। डीजे पर बज रहे भोले के भजनों के साथ यह देश है वीर जवानों का, चक दे इंडिया, मेरा रंग दे बसंती चोला जैसे देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर शिव भक्त झूम रहे है। तिरंगा अधिकतर लोगों के हाथ में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर ही दिखाई देता है, लेकिन इस बार हरिद्वार से लेकर तमाम अन्य प्रदेश तक केसरिया सैलाब के साथ तिरंगा कह रहा है। कांवड़ लेकर लौट रहे बुलंदशहर निवासी करुण व भारती का कहना है कि कांवड़ पर लगा तिरंगा शिवभक्ति के साथ देशभक्ति का संदेश दे रहा है। जयपुर निवासी प्रमोद व गोपाल बताते हैं कि हम अपने लिए कांवड़ लाते हैं, लेकिन इस बार वह देश में खुशहाली के लिए कांवड़ लाए हैं। गाजियाबाद निवासी राज का कहना है कि वह देशवासियों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए वह देश की शान तिरंगे के साथ कांवड़ लाए है। उन कहना है कि स्वतंत्रता दिवस नजदीक है। पहले से ही देश में देशभक्ति का जुनून पैदा करने के उद्देश्य से कांवड़ के साथ तिरंगा झंडा भी लेकर आए है।
मोदीनगर निवासी संदीप का कहना है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,भ्रष्टाचार मिटाओ राष्ट्र बचाओ, समाज का नव निर्माण करो इन सब नारों के साथ ही हर हर महादेव का उद्घोष हो रहा है। ताकि समाज मे फैली बुराइयों दूर हो सके और राष्ट्र के प्रति लोगों का जनून और बढ़ सके। कावड़ियों में सामाजिक बुराइयों के खिलाफ गुस्सा व राष्ट्र के प्रति यह अटूट प्रेम देखकर स्थानीय लोग भी गदगद है । शहर विधायक प्रदीप बत्रा का कहना है की यह राष्ट्र और समाज के लिए अच्छे संकेत है जो लोग जात पात छुआ छूत जैसी सामाजिक बुरा जैसी सामाजिक बुराइयों पर कावड़ यात्रा के जरिए चोट कर रहे हैं । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दे रहे हैं । राष्ट्र के प्रदि आमजन को जागरुक कर रहे हैं। इससे अच्छा मैसेज जा रहा है। समाजसेविका रश्मि चौधरी कहती है कि यह एक अच्छी बात है जो कावड़ यात्रा के जरिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रष्टाचार मिटाओ राष्ट्र बचाओ जैसे उद्घोष हो रहे हैं। समाज में छुआछूत की कोई जगह नहीं है। इसीलिए कावड़ यात्रा में शिवभक्तों ने यह एक अच्छा संदेश दिया हैं।
Leave a Reply