Advertisement

मकर सक्रांति का आस्था और सौहार्द का प्रतीक: ममता राकेश, तेज्जूपुर गांव में किया गया खिचड़ी भोज का आयोजन

भगवानपुर । तेज्जूपुर चुड़ियाला रेलवे स्टेशन रोड जिला किसान कांग्रेस कमेटी रुड़की ग्रामीण कैंप कार्यालय पर किसान कांग्रेस कमेटी द्वारा एक भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। यहां पर साधु संतों एवं जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए गए इस मौके पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि ने हर पर्व आस्था और सौहार्द का प्रतीक होता है। हमें चाहिए कि हम सभी मिलजुल कर त्योहारों का परंपराओं का आनंद उठाएं यह एक दूसरे को बधाई दे। कहा कि शास्त्रों में प्रतिदिन और समय का अलग महत्व है यह सूर्य पर्व है आज के दिन सूर्य देव 12 राशियों में विचरण करते हुए मकर राशि में प्रवेश करते हैं इसलिए इसे मकर सक्रांति कहा जाता है और इस दिन दान का एक विशेष महत्व है। इस मौके पर सेठपाल परमार, उदय त्यागी, ब्रजपाल प्रधान, डॉ पहलपाल सिंह सैनी, जिला उपाध्यक्ष नूर हसन, बलवंत राणा, जिला उपाध्यक्ष रणदीप राणा, जिला महामंत्री अक्षय चौधरी, जिला महासचिव हिमांशु चौधरी, जिला महामंत्री दिशा परमार, चौधरी साधु राम, मांगेराम, याकूब, बबलू चौधरी, शुभम शर्मा, मिंटू परमार, आजाद कुमार, राशिद मलिक, संदीप परमार, नवाब मलिक, अनिल कुमार, सोनू मलिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *