रुड़की। माध्यमिक शिक्षा परिषद के देहरादून संभाग के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की की मेधावी छात्रा कुमारी मानसी यादव ने 98% अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है । विद्यालय में विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग में कुल मिलाकर 72 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी और सभी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं इस प्रकार विद्यालय में 12वीं कक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया है। सीबीएसई से प्राप्त अंको के अनुसार मानसी यादव को अंग्रेजी में 96, गणित में 100 में से 100, फिजिक्स में 97, केमिस्ट्री में 99 एवं कंप्यूटर साइंस में 98% अंक प्राप्त हुए हैं । इस प्रकार उन्होंने सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त की है और 500 में से 490 अंक लेकर मानसी ने केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है । ज्ञातव्य है कि दसवीं कक्षा में भी कुमारी मानसी यादव ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के देहरादून संभाग में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।कुमारी मानसी यादव के पिता संजय यादव स्थानीय बीटी गंज में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं जबकि उनकी माता श्रीमती अनीता एक गृहणी हैं। मानसी यादव की इच्छा कंप्यूटर साइंस में आईआईटी या एनआईटी से बीटेक करके इंजीनियर बनने की है।विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले नवनीत ने 500 अंकों में से 473 अंक प्राप्त करके 94.6 प्रतिशत अंक पाए हैं उन्हें गणित में 99, रसायन विज्ञान एवं कंप्यूटर साइंस में 96, तथा अंग्रेजी एवं फिजिक्स में 95 अंक प्राप्त हुए हैं । विद्यालय के छात्र ऋतिक पुंडीर ने विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग दोनों में मिलाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है उन्हें अंग्रेजी में 91, गणित में 94, फिजिक्स एवं कंप्यूटर साइंस में 95 तथा केमिस्ट्री में 93 अंक मिले हैं । विज्ञान वर्ग में परम पिपानिया को भी 91% अंक मिले हैं उन्होंने 500 में से 455 अंक प्राप्त किए तथा अंग्रेजी एवं गणित में 91, रसायन विज्ञान में 95 तथा शारीरिक शिक्षा विषय में 92 अंक प्राप्त किए हैं। उनके पिता शिक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि परम आईआईटी एनआईटी से कंप्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग करने का इच्छुक है। वाणिज्य वर्ग में कुल 32 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और सभी पास हुए । जिनमें गौरव कुमार 85.4% अंक लेकर वाणिज्य वर्ग में प्रथम रहे । इस वर्ग में दूसरा स्थान आरजू को मिला है जिन्हें 420 अंकों के साथ 84% अंक प्राप्त हुए हैं । अजय कुमार ने 500 में से 397 अंकों के साथ 79.4% अंक प्राप्त करके वाणिज्य वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने विद्यालय के परीक्षा फल पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को उत्कृष्ट परिणाम हेतु बधाई दी है । उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सभी सफल विद्यार्थी अपने जीवन में भी सफल होंगे।सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देने वालों में श्रीमती अचला गर्ग, बिपिन कुमार पांडे, प्रियंका सिंघल, तृप्ता शर्मा, वंदना सैनी, किशन सिंह राणा, घनश्याम बादल, हरीशचंद्र भट्ट,व हरेंद्र कुमार आदि शामिल हैं ।
Leave a Reply