Advertisement

सैनी आश्रम के रखरखाव के लिए कमेटिया गठित की गई, बैठक में किए गए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास

हरिद्वार। सैनी सभा हरिद्वार (सैनी आश्रम ज्वालापुर) की कार्यकारिणी की बैठक सैनी आश्रम ज्वालापुर में आहूत की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए। जिसमें पूर्व अध्यक्ष नरेश सिंह सैनी चेयरमैन ने वर्तमान अध्यक्ष आदेश सैनी को समस्त रिकॉर्ड के साथ बैंक में जमा धनराशि 10 लाख 50 हजार रूपये समस्त रिकॉर्ड के साथ सौंपप दिए। तथा इसी के साथ साथ आश्रम की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए। बैठक मे सर्व सम्मति से चार महत्वपूर्ण कमेटियों का गठन किया।इसमें प्रशासनिक कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में,पूर्व अध्यक्ष नरेश सिंह सैनी चेयरमैन ,इंजीनियर करण सिंह सैनी,विजयपाल सैनी, डॉक्टर धूम सिंह सैनी, सुभाष सैनी बहादुरपुर, प्रमोद सैनी को शामिल किया गया । क्रय समिति परचेज कमेटी का गठन हुआ। इसमें समय सिंह सैनी , निर्देश सैनी , मगन सिंह सैनी , ओमकार सैनी , अमरजीत सैनी ,नवीन सैनी को सदस्य के रूप में रखा गया । इसके अलावा निर्माण समिति बनी जिसमें निर्माण समिति डॉक्टर राजेश सैनी , वेदव्रत सैनी , जगपाल सैनी , अनिल सैनी बहादुरपुर,विजय सिंह सैनी , रविकांत सैनी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया। निगरानी कमेटी बनी है।इस कमेटी में रविंद्र सैनी , सुखपाल सिंह सैनी , तिलक राम सैनी, टेकचंद सैनी, अनुज सैनी प्रधान शेरपुर ,आलोक राज सैनी शामिल हुए । इन सभी गठित कमेटियों में अध्यक्ष आदेश सैनी पदेन रहेंगे व इन कमेटियों के कार्यों में सैनी सभा हरिद्वार के समस्त पदाधिकारी सहयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *