Advertisement

हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को विधायक ने 21 हजार रुपये का इनाम दिया, पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली की तारीफ की

हरिद्वार । शिवालिक नगर के दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने ₹21000 का इनाम दिया है। साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली की भी तारीफ की है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा है कि हत्याकांड का खुलासा होने से आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। हत्याकांड के बाद जो शिवालिक नगर क्षेत्र में एक दहशत का माहौल बना था बदमाशों के पकड़े जाने के बाद वह भी समाप्त हो गया है।उन्होंने कहा है कि हत्याकांड को अंजाम देकर जिस तरह से बदमाश उत्तर प्रदेश में जाकर छिप गए थे ऐसे में घटना का खुलासा कर पाना एक चुनौती था। लेकिन हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने बदमाशों का लगातार पीछा किया और उनकी जबरदस्त ढंग से घेराबंदी की। जिसके चलते आज सुबह पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई । पुलिस टीम ने अदम साहस का परिचय देते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आज जब हत्याकांड के खुलासे की जानकारी क्षेत्रवासियों को मिली तो सभी ने पुलिस अधिकारियों व हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की सराहना की। उन्होंने कहा है कि हत्याकांड के खुलासे से जहां आम जनता के दिल से डर दूर हुआ है वही पुलिस की का भी हौसला बढ़ा है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक पुलिस महा निरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसपी सिटी पुलिस क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष कि इस बात के लिए भी तारीफ की कि अब सभी क्षेत्रों में चौबीसों घंटे पुलिस गश्त बढ़ी है। संदिग्ध गतिविधियों वाले लोगों के बारे में पुलिस आम जनता से सीधे संपर्क बनाए हुए हैं। इससे असामाजिक तत्वों में पुलिस का डर बना है और जनता पुलिस के सहयोग के लिए आगे आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *