Advertisement

उधार की रकम मांगने पर की थी नितिन की हत्या, एसएसपी अजय सिंह ने किया भगवानपुर में हुए फैक्ट्रीकर्मी हत्याकांड का खुलासा

रुड़की । भगवानपुर में उधार की रकम मांगने पर आरोपियों ने फैक्ट्रीकर्मी की हत्या की थी। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों से घरेलू सामान, बुलेट और 1.10 लाख रुपये और जरूरी कागजात बरामद किए हैं। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली में एसएसपी अजय सिंह ने सोमवार को भगवानपुर में हुए फैक्ट्रीकर्मी हत्याकांड का प्रेस वार्ता में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नितिन भंडारी (35) निवासी चौडिक थाना पौड़ी चौकी पाबौ तहसील पौड़ी गढ़वाल का पिछले सप्ताह चांद कॉलोनी के एक कमरे से शव बरामद किया था। सिर पर चोट के निशान थे और हत्या के बाद शव को टंकी में छिपाया था। मकान मालिक ने वारदात की सूचना पुलिस तक पहुंचाई थी। पुलिस ने मकान में रहने वाले परिवार को ढूंढ निकाला। प्लॉट की रकम को लेकर नितिन और नौशाद में 2 दिसम्बर को कमरे पर विवाद हुआ था। पुलिस ने बताया कि नौशाद ने प्लॉट खरीदने के लिए नितिन से ढाई लाख की रकम उधार ली थी। इसी रकम को वापिस मांगने नितिन नौशाद के घर गया था। उस दौरान नौशाद और उसके भाई आजाद से पैसे मांगने को लेकर नितिन की हाथापाई हो गई। हाथापाई में नौशाद ने नितिन के गले में गमछा डालकर गला घोंटने का प्रयास किया। साथ ही जमीन पर पटकर नितिन को मार दिया था। इस दौरान नौशाद की मां और छोटा नाबालिग भाई दूसरे कमरे में थे। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हत्या के बाद सभी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए बाजार से अनाज की टंकी खरीदी और उसमे शव को डालकर छिपा दिया था। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने गुलशन बेगम पत्नी जफर, आजाद पुत्र जफर, नौशाद पुत्र जफर निवासी धमेडा अड्डा वार्ड न. 32 थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर और नाबालिग पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से गैस स्लेण्डर, फ्रीज, बुलेट, 1.10 लाख रुपये, फोन, पैन कार्ड, मृतक का पर्स, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *