रुड़की । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने आवास एवं सेवा केंद्रपर तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने जादूगर रोड स्थित अपने आवास एवं बायाँ गंग नहर किनारे स्थित सेवा केंद्र पर तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि सड़क किनारे सजावट से लेकर लोगों के घरों, गाड़ियों और प्रतिष्ठानों तक पर तिरंगे की धूम है। आप जहां निकलें हर ओर हमारा तिरंगा शान से लहराता नजर आ रहा है। हो भी क्यों न, हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव जो मना रहा है। देश की आजादी को 76 साल पूरे हो रहे हैं। उन्होंने बताया है कि भाजपा कार्यकर्ता 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा कि भारतीय ध्वज स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। उन्होंने भारतीयों से ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर अपनी तस्वीरें अपलोड करने का भी आग्रह किया.आपको बता दें भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर पीएम मोदी ने पिछले साल 22 जुलाई को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश से इस साल 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में हिस्सा लेने का आग्रह किया।
Leave a Reply