रुड़की । नवंबर से थमे पेट्रोल-डीजल के दाम विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद मार्च से बढ़ने शुरू हो गए थे। अब रोज ही तेल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले साल भी पेट्रोल के दाम सौ के पार पहुंच गए थे। उस समय केंद्र और राज्य सरकार की ओर से टैक्स कम किया गया। जिसके बाद दाम सौ रुपये प्रति लीटर से कम हुए। लेकिन शनिवार को पेट्रोल के दाम 100.08 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गया हैं। स्पीड पेट्रोल के दाम मार्च आखिरी में ही सौ के पार पहुंच गए थे। डीजल के दाम भी 93.79 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल में 80 और पेट्रोल में 70 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। डीजल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं।
Leave a Reply