रुड़की । हरेला पर्व के अवसर पर आज भाजपा महिला मोर्चा पश्चिमी मंडल रूडकी की अध्यक्ष पूनम त्यागी के नेतृत्व में मोर्चे पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा पौधों का वितरण व वृक्षारोपण किया गया।
हरियाली के प्रतीक उत्तराखंड के लोकपर्व पर मण्डल अध्यक्ष पूनम त्यागी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने धरती माँ के प्रति अगाध श्रद्धा व पर्यावरण को संरक्षित करने के निमित्त हरेला पर्व पर पौधारोपण करने की परम्परा को प्रारम्भ किया था। हम सबको इस महान परम्परा का निर्वहन करते हुए हरेला के अवसर पर पौधारोपण व उसे संरक्षित कर इस पर्व को विश्व स्तरीय बनाने में सहभागी बनना चाहिए। यह पर्व उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति एवं प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए समर्पित है, उत्तराखंड वासी स्वतः ही प्रकृति पूजक हैं और पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संवेदनशील और प्रतिबद्ध हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व पर पर्यावरण के संरक्षण के लिए सभी देशवासियों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया है। आज हरेला पर्व के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी मण्डल के कार्यकर्ताओ ने क्षेत्र में मंडल के कई बूथों पर वृक्षारोपण किया और सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पूनम त्यागी, मंजू रावत, मीनू सिंह, शशि जैन, पूनम सिंह, डॉ. आँचल त्यागी, सुधा त्यागी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave a Reply