Advertisement

कर्ज का पैसा चुकाने के लिए साथियों के साथ लूट लिया चिकन व्यापारी, पुलिस ने 72 घंटे के अंदर दबोचा, नगदी, कार व तमंचे बरामद

बहादराबाद । लूट की घटना का बहादराबाद पुलिस ने 72 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश कर दिया। इस लूट में शामिल 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।सीसीआर में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 11 जुलाई को वादी द्वारा थाना बहादराबाद पर आकर तहरीर दी गई कि 10 जुलाई की रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा सफेद स्कॉर्पियो कार से आकर पीर बाबा की मजार के पास नहर पटरी पर उसके बैग में रखे 50 हजार, आधार कार्ड, मोबाइल व मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गये। जिसके संबंध में बहादराबाद पुलिस द्वारा अज्ञात में बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम ने मुखबिर से प्राप्त इनपुट पर लगन व मेहनत से कार्यवाही करते हुए मात्र 72 घंटे के अंदर रात्रि 11:00 बजे रानीपुर झाल के पास से घटना से संबंधित चारों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार UK-07-BP- 2013 तथा लूटी गई रकम में से 44000 व आरोपी अमित उर्फ गोदू व अमित उर्फ सिल्लू के कब्जे से दो अवैध तमंचे मय कारतूस के धारा 392.411.34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल चारों अभियुक्त गणों को मय घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। घटना का मुख्य अभियुक्त अमित उर्फ गोदू जिसकी अंबेडकर चौक पर चिकन शॉप है, ने पूछताछ में बताया कि उस पर काफी कर्जा हो गया था, जिसके चलते उसने मुर्गे के व्यापारी जुल्फिकार जो कि रोज शाम को चिकन कारोबारियों से पैसे कलेक्शन करता है, को लूटने की योजना बनाई तथा पीड़ित के आने पर नहर पटरी पर तमंचे के बल पर वादी की मोटर साईकिल को रोककर वादी से 48,000 रुपए लूटना तथा 12-12 हजार रुपए आपस में बांटना बताया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमित कुमार उर्फ गोदू पुत्र ब्रिजपाल (29) नि0 ग्राम कलसिया तहसील व थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल- अंबेडकर नगर रावली महदूद रानीपुर, अमित कुमार उर्फ सिल्लू पुत्र भंवर सिंह (25) निवासी ग्राम अलीपुर बहादराबाद, रजत कर्णवाल पुत्र राकेश (25) नि0 ग्राम कटहरा थाना जानसठ जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल पता रामधाम कॉलोनी थाना रानीपुर, सत्यम पुत्र रमेश (20) नि0 ग्राम ब्रह्मपुरी निकट अंबेडकर नगर थाना रानीपुर हरिद्वार बताया। घटना के सफल अनावरण पर एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को 25 हजार का नगद ईनाम देने की घोषणा की गई। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज- चौकी प्रभारी शांतरशाह, उ0नि0 पंकज कुमार, का0 सुनील चौहान, अमित भट्ट, प्रेम सिंह व पंकज ध्यानी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *