Advertisement

नशे के खिलाफ पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, साइबर क्राइम और गौरा शक्ति एप को लेकर किया जागरूक

लक्सर । नशे के ख़िलाफ़ चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस ने लक्सर के झींवरहेड़ी गांव में ग्रामीणों संग वार्ता कर उन्हें नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी देकर जागरूक किया। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत झींवरहेड़ी गांव में आयोजित बैठक में इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने कहा कि नशा धीरे धीरे व्यक्ति को भीतर से खोखला कर देता है। नशे की लत के कारण आज युवाओं का करियर प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ का इस्तेमाल स्वास्थ्य के किए बेहद खतरनाक है इससे कई गंभीर रोग हो सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से मादक पदार्थ का इस्तेमाल न करने की अपील की। सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने कहा कि किशोर और युवा नशे के फेर में पड़कर अपराध की राह पर कदम बढ़ा रहे हैं। अभिभावकों को चाहिए कि किशोरों और युवाओं पर नज़र रखें और उन्हें नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी देकर इससे बचाने का प्रयास करें। भिक्कमपुर चौकी प्रभारी मनोज ममगाईं ने कहा कि यदि इच्छाशक्ति हो तो नशे की लत को छोड़ा जा सकता है। बैठक में साइबर क्राइम और गौरा शक्ति एप को लेकर भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *