रानीपुर। आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर- 2 रानीपुर भेल हरिद्वार में परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन कर किया गया । संपूर्ण कार्यक्रम के मध्य मुख्य अतिथि डॉ0 प्रेम चंद्र शास्त्री संस्कृत भारती क्षेत्रीय संयोजक एवं प्रोफेसर आयुर्वेद विश्वविद्यालय हरिद्वार, रोहिताश्व कुंवर जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार, डॉ. शिव शंकर जायसवाल विद्यालय के अध्यक्ष, दीपक सिंघल जी प्रबंधक , सुनील चौहान प्रबंध समिति, शेर सिंह रावत प्रबंधक शिशु मंदिर , महेश चंद काला जी विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 5 पूर्व प्रवक्ता रसायन विज्ञान, संजय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला शारीरिक प्रमुख, सौरभ नगर प्रचारक रानीपुर नगर, अनुज शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता , नरेश चौहान प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के समस्त आचार्य/आचार्या कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन आचार्य दीपक धीमान के द्वारा किया गया ।
अभ्यागतों का स्वागत एवं परिचय
भानु प्रताप चौहान द्वारा कराया गया । परीक्षाफल की घोषणा एवं अगले सत्र के लिए आगामी सूचनाएं विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा की गई ।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ.प्रेम चंद्र शास्त्री द्वारा भैया बहनों को बताया कि किसी भी सफलता को पाने के लिए स्वाध्याय अति आवश्यक है।
विद्यालय के आचार्य बृजेश सिंह के द्वारा कक्षा प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले भैया बहनों की घोषणा की एवं अभ्यागतों द्वारा भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रोहिताश्व कुंवर चौहान ने बच्चों को परिश्रम करते रहने के साथ इस विद्यालय में शिक्षा एवं संस्कार दोनों एक साथ आपको प्राप्त होते हैं । कार्यक्रम अध्यक्ष शिव शंकर जायसवाल ने कहा परीक्षा परिणाम से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रतिभा और योग्यता होती है उन्होंने अधिक अंक प्राप्त करने वाले भैया बहनों को शुभकामनाएं दी और कम अंक प्राप्त करने वालों को प्रोत्साहित किया
विद्यालय के प्रबंधक दीपक सिंघल द्वारा सभी अभ्यगतों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया इसके बाद राष्ट्रीय गीत के माध्यम से कार्यक्रम का समापन हुआ
सब जूनियर ग्रुप (कक्षा 6 से 8 तक) में वंशिका धीमान ने 92.5% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जूनियर ग्रुप कक्षा 9 में हर्षित त्रिपाठी ने 97.20 % अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सीनियर ग्रुप कक्षा 11 में शिवि त्यागी ने 94.20% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय में कुल 823 भैया बहने परीक्षा में सम्मिलित हुए । विद्यालय का कुल परीक्षाफल 93 % रहा । इस कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Leave a Reply