ऋषिकेश । पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि के विरोध में गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन ने अनूठे अंदाज में प्रदर्शन कर विरोध जताया। संस्था से जुड़े चालक-परिचालकों ने कार को रस्सी से बांधकर खींचते हुए व्यवसाय पर आए संकट को प्रदर्शित किया।रविवार को चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन के सदस्यों ने डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार हो रही मूल्यवृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने एक कार को रस्सियों से बांधकर उसे क्षेत्र में खींचते हुए संदेश दिया कि, यदि डीजल व पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि होती रही तो इन वाहनों को इसी तरह खींचना पड़ेगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। पेट्रोलियम के मूल्य में हो रही बढ़ोतरी के चलते रोजमर्रा के सभी उत्पाद मंहगे हो गए हैं। जिससे आम आदमी महंगाई की मार से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ने से विशेष तौर पर परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोग अधिक प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में वाहनों का संचालन कर पाना मुश्किल होता जा रहा है। स्थिति यह है कि महंगाई के बोझ तले वाहन स्वामी अपने व्यवसाय को बंद करने को विवश हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई पर केंद्र और राज्य सरकार को नियंत्रण करना होगा।
Leave a Reply