रुड़की । रुड़की और आसपास के क्षेत्र में रामनवमी पर भक्तों ने कन्या पूजन कर माता का आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं ने घरों में स्थापित घट और मंदिरों में मां भगवती की पूजा-अर्चना कर व्रत का समापन किया। शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन घर-घर कन्या पूजन किया गया। मंदिरों में भी पूजा-अर्चना और आरती के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। कुछ भक्तों ने अष्टमी तिथि को कन्या पूजन के बाद व्रत का समापन किया तो कुछ भक्तों ने मां भगवती के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा कर व्रत तोड़ा। कई जगहों पर नौ दिनों तक चले नवरात्रि पर्व का समापन हवन, कीर्तन आदि के साथ हुआ। भक्तों ने सुबह कलश-पूजा की। उसके बाद मंदिरों में मां भगवती को हलवा, पूरी, चने आदि का भोग लगाया। इसके साथ ही नारियल चुनरी भी अर्पित किए। भक्तों ने कन्या पूजन कर, सुख समृद्धि की कामना की।
Leave a Reply