Advertisement

हरिद्वार में आज आए रिकार्ड 434 कोरोना के नए मरीज, संक्रमितों की संख्या पहुंची 1251

हरिद्वार । हरिद्वार में गुरुवार को कोरोना मरीजों का आकड़ा बढ़कर 434 पर पहुंच गया है। मात्र 4 दिनों में जिले में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 1251 हो गई है। पिछले छह माह के अंदर सबसे अधिक कोरोना रोगी गुरुवार को ही सामने आए हैं। सबसे अधिक कोरोना रोगी हरिद्वार नगरीय क्षेत्र में 111 मिले हैं। रुड़की में 103 कोरोना रोगी सामने आए हैं। बहादराबाद में 54, लक्सर 20, भगवानपुर 6, नारसन में 3 और अन्य 132 रोगी सामने आए हैं। एक सप्ताह से रोजाना कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर ही आ रही है। अस्पताल में भर्ती रोगियों की संख्या बढ़कर 12 पहुंच गई है।सीएमओ डॉ खगेंद्र ने बताया कि कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ने के बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। कोविड नियमों की जमकर अवहेलना देखी जा रही है। जिसका कारण रोगियों की संख्या बढ़ना है। लोगों को काम से ही घर से बाहर मास्कर पहनकर निकलना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार तक विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में 49 रोगी भर्ती थे। 1137 रोगी होम आइशोलेशन में बताए गए हैं। जिले में एक्टिव केस 1216 पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *