देहरादून । उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस दौरान युवा प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता केंद्रीय कार्यालय में धरने पर बैठे। उन्होंने टिकट बंटवारे में उपेक्षा का आरोप लगाया। इस बीच उक्रांद ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी। उक्रांद ने आज 14 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं। अभी तक दल कुल 30 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुका है। गुस्साए कार्यकर्त्ताओं का कहना है कि 21 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, पर ज्यादातर सीटों पर दल ने अभी प्रत्याशी ही घोषित नहीं किए हैं। चरणों में प्रत्याशियों के नाम का एलान किया जा रहा है। जिस तरह की स्थिति है उम्मीदवारों को क्षेत्र में प्रचार का भी पर्याप्त समय नहीं मिलेगा।
Leave a Reply