Advertisement

पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ गई ठिठुरन, चारधाम सहित ऊंची चोटियां बर्फबारी से ढक गईं, धनोल्टी में हल्की बर्फबारी हुई, लेकिन बर्फ टिक नहीं पाई

देहरादून । प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम ने करवट बदली है। पहाड़ में बर्फबारी ने तो मैदान में बारिश होने से ठिठुरन बढ़ गयी है। चारधाम सहित ऊंची चोटियां बर्फबारी से ढक गईं हैं। चकराता, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है। बदरी-केदार, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम बर्फ से ढक गयी हैं। वहीं धनोल्टी में बुधवार रात को कुछ देर हल्की बर्फबारी हुई, लेकिन बर्फ टिक नहीं पाईl मसूरी में फिलहाल बर्फ नहीं पड़ी। टिहरी जिले के प्रतापनगर के सेम मुखेम और तहसील घनसाली के गंगी, पिंसवड़, गेवाली गांव में हल्की बर्फबारी हुई। श्रीनगर क्षेत्र में दो दिन बाद गुरुवार को हल्की धूप निकली। हालांकि घाटी में कोहरा छाया रहा। घुत्तू गंगी मोटर मार्ग रिह के समीप बर्फबारी से बंद हो गया है। बदरीनाथ धाम में भारी हिमपात हुआ है। तप्त कुंड से लेकर मंदिर परिसर तक सफेद बर्फ की चादर बिछ चुकी है। चमोली जिले में औली, रैणी और ब्रह्मताल में बर्फबारी हुई है। वहीं रुद्रप्रयाग जिले में हल्के बादलों के बीच धूप खिली हुई है। केदारनाथ में लगभग दो फीट तक बर्फ जमा है। चोपता, तुंगनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हुई है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 10 जनवरी तक अलर्ट जारी किया है और 8 जनवरी को भारी बर्फबारी की संभावना जता है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को मैदानी इलाकों में थोड़ी राहत रहेगी। जबकि पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। शनिवार व रविवार को बारिश होने की संभावना है। राज्य के कई जिलों में शीतलहर की पूरी संभावना है। ऊधमसिंहनगर व हरिद्वार में गुरुवार को घना कोहरा रहने की पूरी संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राजधानी दून व आसपास के इलाकों में बुधवार को पूरे दिन हल्की बारिश होती रही। हालांकि देर शाम अचानक बारिश ने जोर पकड़ लिया और देर रात तक जारी रही। बारिश होने से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। जिसके चलते लोगों को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को राजधानी दून व आसपास के इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान 18 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रहा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट के चलते गुरुवार को भी ठंड रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक टिहरी में सबसे अधिक 8.4 मिमी और राजधानी दून में सुबह साढ़े आठ से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक 3.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। हालांकि राजधानी दून में देर शाम जबरदस्त बारिश हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *