Advertisement

नुक्कड़ सभाएं पूरे प्रचार के दौरान नहीं होंगी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

रुड़की । विधानसभा चुनाव को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्हें चुनाव आचार संहिता के बारे में बताया। जेएम ने कहा कि ऑनलाइन सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। नुक्कड़ सभाएं पूरे प्रचार के दौरान नहीं होंगी। एनआईएच सभागार में जेएम अंशुल सिंह ने बैठक ली। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी तक रैली, सभा आदि पर रोक लगाई गई है। उसके बाद अगर रोक हटती है तो प्रशासन की ओर से चिन्हित मैदानों के बारे में बताया जाएगा। सोशल डिस्टेंस के लिए प्रशासन मार्कर बनाएगा। मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था दलों को करनी होगी। सोशल डिस्टेंस का अनिवार्य रूप से पालन कराना होगा। जेएम ने कहा कि नुक्कड़ सभाएं पूरे चुनाव के दौरान नहीं होगी। सुविधा नाम से पोर्टल बनाया गया है। कोशिश की जा रही है कि अधिक से अधिक काम ऑनलाइन किया जाए। एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1250 मतदाता ही होंगे। इस बार अस्सी साल से अधिक उम्र और दिव्यांगों को घर से मतदान की अनुमति है। इसके लिए फार्म बंटवाए जा रहे हैं। यह काम पूरी पारदर्शिता के साथ हो इसके लिए दलों के लोग टीम के साथ रहेंगे। उन्होंने आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने को कहा। जिन प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, उन्हें इसकी सूचना सार्वजनिक करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *