हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा और गन्ना सचिव से किसानों के हित में चीनी मिलों को गन्ना समाप्त होने तक चालू रखने को लेकर वार्ता की है। स्वामी यतीश्वरानंद ने गन्ना तौल केंद्रों पर नियमित तौल चालू रखने और समय पर गन्ना उठाते रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि गन्ना भुगतान की भी समीक्षा की जाए।
स्वामी यतीश्वरानंद ने सौरभ बहुगुणा को गन्ना मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने किसान हित में अहम निर्णय लेने की सलाह भी दी। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि कुछ केंद्रों पर समय पर गन्ना न उठने से तौल नियमित नहीं हो रहा है, ऐसे में चीनी मिल प्रबंधन को व्यवस्था में सुधार लाकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गन्ना समितियों और चीनी मिलों के साथ बैठक कर गन्ना भुगतान की भी समीक्षा की जाए, ताकि समय से गन्ना भुगतान की व्यवस्था होती रहे। उन्होंने गन्ना सचिव से भी वार्ता की और किसान हित में किसान और चीनी मिलों के बीच समन्वय स्थापित करने की सलाह दी। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा है कि किसानों के हित सरकार की प्राथमिकता में है और किसान को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पहले ही स्पष्ट कर दी गई है। प्रदेश में और तेजी से विकास होगा । सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी आएगी। सत्ता का लाभ आम जनता तक पहुंचेगा। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह किसान मजदूर व आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएं और उनका समय से निस्तारण कराएं।बिजली और पानी का संकट उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा । इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए हैं।
Leave a Reply