Advertisement

भाजपा नेता सुशील राठी ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से की मुलाकात, हरिद्वार जनपद के गन्ना किसानों की समस्याओं पर मंत्री से की चर्चा

रुड़की । गन्ना समिति लिब्बरहेडी के चेयरमैन प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता सुशील राठी ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा क्षेत्र के गन्ना किसानों को हो रही समस्याओं के बारे में बताया, सुशील राठी ने गन्ना मंत्री से बताया कि उत्तम चीनी मिल लिब्बरहेड़ी प्रबंधन द्वारा समिति क्षेत्र के गन्ना किसानों की खरीद कम दी जा रही है जिस कारण क्षेत्र के गन्ना किसानों को कम पर्चियां मिल रही हैं तथा किसानों का गन्ना अभी खेतों में खड़ा है,पर्चियां कम मिलने के कारण किसानों में रोष व्याप्त है तथा किसानों को चिंता है कि कहीं उनका गन्ना खेत में ही खड़ा ना रह जाए और चीनी मिल बंद हो जाए, सुशील राठी ने बताया कि बार-बार कहने पर भी चीनी मिल प्रबंधन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है, इस पर गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने वहां उपस्थित गन्ना अधिकारियों को निर्देशित किया कि गन्ना किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए तथा इस समस्या का समाधान तत्काल निकाला जाए, गन्ना किसानों का गन्ना जब तक खत्म ना हो चीनी मिलें बंद नहीं होनी चाहिए, उन्होंने अधिकारियों को चीनी मिलों पर सख्ती बरते जाने के निर्देश दिए, गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सुशील राठी को आश्वस्त किया कि गन्ना किसानों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी, यदि चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों का शोषण किया गया तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *