Advertisement

हरिद्वार में उमड़ा डाक कांवड़ का सैलाब, हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर कई घंटों तक रहा लगा जाम, पुलिस फोर्स के दिन भर फूलते रहे हाथ पांव

हरिद्वार । हरिद्वार में लगातार दूसरे दिन भी डाक कांवड़ का सैलाब उमड़ने से हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर कई घंटों तक जाम लगा रहा। ग्राीन कॉरिडोर से लेकर हाईवे की दूसरी लेन डाक कांवड़ वाहन से पूरी तरह से पैक रही। आलम यह रहा कि कई घंटे तक डाक कांवड़ के वाहन एक किलोमीटर की दूरी भी नहीं तय कर सके। पुलिस फोर्स के भी दिन भर हाथ पांव फूलते रहे। देहरादून-ऋषिकेश पहुंचने में कई घंटे जाम से होकर गुजरना पड़ा। इधर, हिल बाईपास मार्ग से आवाजाही होने के चलते मनसा देवी पैदल मार्ग के पास जाम की स्थिति दिन भर बनी रही। बड़ी संख्या में डाक कांवड़ वाहन कुंभनगरी में दस्तक दे रहे हैं और हरकी पैड़ी से लेकर नीलकंठ दर्शन के लिए रवाना हो रहे हैं।शनिवार को भी शंकराचार्य चौक से लेकर मोतीचूर तक जाम की स्थिति बनी हुई थी। एक किलोमीटर का सफर कई घंटे में तय हो रहा था, यही स्थिति रविवार को भी बनी रही। ग्रीन कॉरिडोर पर भी जाम लगा रहा, यहां भी डाक कांवड़ वाहन हिल नहीं पा रहे थे। इधर, दूसरी लेन पर भी कांवड़ वाहन का पूरी तरह से कब्जा बना हुआ था। दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। डाक कांवड़ वाहन के अलावा दोपहिया वाहन की संख्या बेहिसाब रही, जो लगातार बढ़ती ही जा रही थी। देहरादून-ऋषिकेश जाने के लिए कई घंटे लगे। आमजन ने तो हाईवे का रुख ही नहीं किया। शंकराचार्य चौक से पहले आयरिस पुल के आस पास जाम का केंद्र बिंदू देखने को मिला।इसकी वजह बैरागी कैंप से कांवड़ वाहन की निकासी होना रहा, चंद मिनट के लिए डाक कांवड़ वाहन के पहिए ठिठकने के चलते हाईवे से लेकर बैरागी कैंप में जाम लगता चला गया, जो फिर दिन भर नहीं खुल सका। डाक कांवड़ वाहन से ठसाठस भरे हाईवे पर व्यवस्था संभालने के बजाय पुलिसकर्मी एक स्थान पर खड़े होकर डयूटी करते रहे, क्योंकि पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी व्यवस्था को संभालना उनके बूते की बात भी नहीं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *