Advertisement

हथियार लहरा कर आपस में झगड़ा कर रहे तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से तमंचा देसी पिस्टल मस्कट जिंदा कारतूस तथा मौके से दो चौपाहिया वाहन बरामद

 

मंगलौर । हथियार लहरा कर आपस में झगड़ रहे लोगों की सूचना पर अलर्ट हुई पुलिस ने नारसन क्षेत्र से तीन आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से तमंचा देसी पिस्टल मस्कट जिंदा कारतूस तथा मौके से दो चौपाहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रात्रि अधिकारी के रूप में नारसन पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर अपने सहयोगियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में दो गाड़ियों में सवार कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं, जिनके पास हथियार भी हैं, इससे कोई बड़ी घटना हो सकती है। उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर द्वारा घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा कोतवाली से अतिरिक्त फोर्स भी बुलाया गया। उप निरीक्षक हेमंत भारद्वाज अतिरिक्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आरोपियों की घेराबंदी की गई। नारसन क्षेत्र में ग्राम उल्हेड़ा से खेड़ा जट जाने वाले रास्ते पर दो चौपहिया वाहन खड़े दिखाई दिए, साथ ही कुछ लोग आपस में झगड़ा करते नजर आए। जो अपने साथ हथियार भी लहरा रहे थे। पुलिस की घेराबंदी देख आरोपी मौके से भाग खड़े हुए, पुलिस ने अलग-अलग आरोपियों का पीछा किया तथा विभिन्न स्थानों से उन्हें पैदल ही धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका रूपयों के लेनदेन को लेकर झगड़ा है। घटना रात्रि करीब ढाई बजे की बताई गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *