देहरादून । उत्तराखण्ड पटवारी/लेखपाल भर्ती 2022 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने राज्य सरकार के राजस्व विभाग में राजस्व उप-निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा 2022 के पहले चरण यानि लिखित परीक्षा के आयोजन की तिथि और इसमें सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जाने की तारीख का ऐलान कर दिया है। आयोग द्वारा मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार ही यूकेपीएससी पटवारी/लेखपाल एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक को 29 दिसंबर को एक्टिव कर दिया गया है। परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट, psc.uk.gov.in और ukpsc.net.in पर एक्टिव लिंक से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को ही जारी वर्ष 2023 के एग्जाम कैलेंडर में विभिन्न भर्ती और प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया, जिसमें राजस्व उप-निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा 2022 भी शामिल है। आयोग के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक यूकेपीएससी पटवारी/लेखपाल परीक्षा 8 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए राज्य के 13 जनपदों में विभिन्न परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उम्मीदवार अपने आवंटित परीक्षा केंद्र की जानकारी UKPSC उत्तराखण्ड पटवारी/लेखपाल एडमिट कार्ड 2023 से ले सकेंगे, जिसे उम्मीदवारों को ऑनलाइन पोर्टल से ही डाउनलोड करना होगा क्योंकि आयोग ने किसी भी अन्य माध्यम से प्रवेश न भेजे जाने की घोषणा अपनी विज्ञप्ति में की है। साथ ही, परीक्षा के लिए यूकेपीएससी रेवेन्यू सब-इंस्पेक्टर (पटवारी/लेखपाल) एग्जाम 2023 सिलेबस आयोग ने पहली जारी कर दिया था। बता दें कि उत्तराखण्ड सरकार के राजस्व विभाग में ग्रुप सी के पदों के अंतर्गत रेवेन्यू सब-इंस्पेक्टर (लेखपाल/पटवारी) के 563 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना अक्टूबर 2022 में जारी की गई थी और आवेदन प्रक्रिया 14 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चली थी। इन पदों के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों से नियुक्ति हेतु योग्य के चयन के लिए निर्धारित प्रक्रिया के पहले चरण में अब लिखित परीक्षा का आयोजन यूकेपीएससी द्वारा किया जा रहा है।
Leave a Reply