पथरी। आज थोक केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र इब्राहिमपुर पथरी का उद्घाटन उपभोक्ता भंडार के सभापति विकास तिवारी द्वारा किया गया जिसमें क्षेत्र के कई सम्मानित किसान भी मौजूद रहे। विकास तिवारी ने बताया कि गेहूं क्रय वर्ष 2022-23 में सरकार द्वारा ₹2015 प्रति कुंतल की दर से किसानों से गेहूं क्रय किया जाएगा निर्मल पंचायती अखाड़ा परिसर में ग्राम इक्कड़ कला क्रय केंद्र का शुभारंभ करते हुए सभापति ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए अच्छा मूल्य निर्धारित किया है । किसान क्रय केंद्र पर 2015 रुपया प्रति कुंतल की दर से बेच सकेंगे। क्षेत्र के कई किसानों ने गेहूं क्रय केंद्र पर लाकर शुभारंभ किया। बिपणन केंद्र प्रभारी कमल शर्मा ने कहा कि इस केंद्र पर किसानों को हर सुविधा दी जाएगी। जिससे उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत ना हो। कोई भी दिक्कत होने पर किसान उनसे तुरंत संपर्क कर सकते हैं। क्रय केंद्र पर किसानों को बैठने एवं पेयजल की व्यवस्था कि गई है। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर बेचे जाने का आग्रह किया। आज के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर भाजपा नेता संजीव त्यागी, सेवा सिंह शसुखदेव सिंह, ऋषि पाल सिंह लखविंदर सिंह मुकेश कुमार महावीर रवि कुमार बबीता और सुरेशो आदि कास्तकार उपस्थित रहे।
Leave a Reply