कुमाऊं मंडल समिति द्वारा धूमधाम से मनाया गया होली महोत्सव, कुमाऊनी गीत पर महिलाओं ने किया नृत्य
रुड़की । अशोकनगर रुड़की की कुमाऊं मंडल समिति व उत्तराखंड कल्याण मंच की ओर से लीला डंगवाल के निवास पर गणेश पूजन के पश्चात होली महोत्सव पिछले वर्षो की भांति बड़े धूमधाम से कुमाऊनी गीत व नृत्य द्वारा मनाया गया जिसमें कुमाऊनी गीत वल्ला डाला पल्ला डाला फूली रे बुरास फागुन आरो छै यू फूल तोड़के में गणपति के चढ़ोल, गणपती सिद्ध रचाये फागुन आरोछ गाया गया तथा आपस में गुलाल लगाकर होली महोत्सव को प्रारंभ किया गया तथा सामूहिक नृत्य किया गया इस अवसर पर श्रीमती लीला डंगवाल, पूजा डंगवाल ,तारा देवी ,अनु देवी, कलावती देवी, मायादेवी ,नीरू देवी , गंगा देवी, भारती देवी, पुष्पा, लता, अनीता, क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश नेगी, पूर्व सैनिक अशोक नगर अध्यक्ष कुंवर सिंह डंगवाल, प्रेमचंद ध्यानी, राजेंद्र रावत, नरेंद्र गुसाईं, प्रदीप बूढा कोटी, पंडित प्रदीप बुढाकोटी ,दीपक कुमार, गोविंद ठाकुर, हरीश कुमार, राजीव तिवारी, जगदीश खाडायत, आनंद रावत आदि उपस्थित थे।