Advertisement

सत्ता में आने के बाद कश्यप समाज को दिया जाएगा आरक्षण: हरीश रावत, कश्यप समाज की ओर से जन जागरूकता रैली का आयोजन

भगवानपुर । कस्बे में कश्यप एकता क्रांति मिशन एवं कश्यप महा सम्मलेन जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि कश्यप के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। रविवार को आयोजित कश्यप एकता क्रांति मिशन एवं महा सम्मलेन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कश्यप ने कहा की हमारी कश्यप बिरादरी अपने लक्ष्य से पीछे हैं। कश्यप समाज का आरक्षण जो हमारा हक है। वह हमें नहीं मिल रहा है। अगर हमारा हक हमें मिलता है तो कई ग्राम प्रधान बीडीसी विधायक हमारे कश्यप समाज के होंगे । साथ ही कहा कि नदी तालाब पोखर ओं का जल जीवन का अधिकार कश्यप समाज का है। उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर कई बार आंदोलन भी किए गए हैं । लेकिन इस भाजपा सरकार द्वारा हमारी एक नहीं सुनी गई हम अपने हक को लेकर रहेंगे जब हमारे हमें हक नहीं दिए जाते हैं तो हमें अपने हक छीनने होंगे इस सरकार द्वारा कश्यप समाज की 17 अति पिछड़ी जातियों को ठगने का कार्य किया है।
कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने संबोधन में कश्यप समाज को कहा कि हमेशा कांग्रेस ने कश्यप समाज को हमेशा सपोर्ट किया है । किया गया है। कहा की कश्यप समाज की तीसरी इस बैठक में उपस्थित हुआ हूं। हमारी कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत के पार्लियामेंट में कश्यप समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा दिए जाने का सपोर्ट किया गया था कुछ वक्त का ऐसा दौर चला राम की आंधी में राम के लोगों को ही भूल गए वह लोग ने राम के न थे केवट के वह लोग केवल सत्ता के थे तथा उन्होंने प्राप्त कर ली है। हम लोग ठाकुरों में रघुवंशी लोग हैं। और रघुवंशी व केवट के मध्य बहुत गहरा नाता है। केवट पाल प्रजापति समाज के लोग हमारी लिए महत्वपूर्ण हिस्सा है। कांग्रेस पार्टी की ओर से आपको आश्वासन देना चाहता हूं। आप सभी समाज के लोग हमारे लिए फूल की तरह है। जिस के हर फूल को खिलाने का काम करेंगे तालाबों का पहला हक कश्यप समाज का हो नदियों में सब्जी पालन का हक कश्यप समाज का हो मेरे द्वारा सांसद रहते हुए तालाबों में मछली का बीज निशुल्क डलवाया गया आप हमको मौका दीजिए इस राज्य में एक बोर्ड बनाएंगे मछली पालन को लेकर एक बोर्ड बनाएंगे जिसका अध्यक्ष उपाध्यक्ष कश्यप समाज का होगा जिसका दर्जा कैबिनेट मंत्री का होगा आपसे हमारा वादा है हमारी सरकार बनेगी तो आप के आरक्षण की बात विधानसभा में रखी जाएगी हमारे किसान कांग्रेस के लोग यहां बैठे हैं। मैं उनसे भी वादा करना चाहता हूं उनमें से भी कम से कम 2 लोग वह एक महिला नेता को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। कार्यक्रम में भगवानपुर विधायक ममता राकेश भी अपने संबोधन में कश्यप समाज का आभार जताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में सभी समाज का सम्मान होता है और होता रहेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन के सदस्य।राजपाल सिंह ने की तथा संचालन एडवोकेट हिमांशु कश्यप ने किया कार्यक्रम में कश्यप समाज के महामंत्री पुनीत कश्यप ,सुमित कश्यप, नीरज कश्यप, के अलावा नासिर प्रवेज, सेठपाल परमार ,वीरेंद्र सिंह, राव पफरमूद, मीर आलम, सुशील पेगवाल, उदय त्यागी, सुशील कश्यप,अशोक कश्यप,सतीश कश्यप, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *