Advertisement

नवरात्रि के तीसरे दिन की गई मां दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा-अर्चना, श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की

रुड़की । चैत्र नवरात्रि पर्व तृतीय नवरात्र माता मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर पछमी अम्बर तालाब रूड़की में मंदिर ट्रस्टी सलेख चन्द जैन व बिमला देवी के पुत्र एडवोकेट नवींन कुमार जैन व पौत्र यश जैन व समस्त जैन परिवार ने मंदिर ज्योतिषाचार्य आदर्श भारद्वाज व आयुष भारद्वाज द्वारा पूर्ण विधिवत मंत्रोउचारन संग तृतीय देवी माँ चंद्रघंटा को पंचामृत से स्नान करा कर विधिवत पूजा कराई ततपश्चात माता नवदुर्गा सप्तसती पाठ ब्राह्मणों ने नित्य प्रति शुरू किया पूजा समय समाजसेवी नवींन कुमार जैन एडवोकेट ने बताया कि मंदिर में पूजा अर्चना का तृतीय दिन है माँ चंद्रघंटा सब भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है व राक्षसों व दैत्य प्रवर्ति मानव का सर्वनाश करती हैं व भक्तों को सर्वसिद्धि प्रदान करती हैं हमसब को माता मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी के दर्शन कर सुखसमृद्धि आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए नवरात्रि के नो दिनों तक नवदुर्गा सप्तसती पाठ होगा व नित्य प्रति प्रत्येक देवी की नवरात्र पूजा अर्चना होगी मंदिर में नगर के समस्त धर्मप्रेमी भक्तजन पूजन करा सकते हैं और प्रति दिन की पूजा अर्चना में समस्त नगर के भक्तजन आकर माता मन्कामेश्वरी दुर्गा के दर्शन करें तृतीय माता चंद्रघंटा की पूजा अर्चना उपरांत आरती की गई ततपश्चात चरणामृत व फलाहार भोग माता को अर्पण कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया और समस्त जैन परिवार व एकत्र भक्तों ने माता मन्कामेश्वरी दुर्गा से याचना की समस्त जननागरिको के परिवार में शान्ति व्यवस्था व सुखसमृद्धि बनाए रखना और राष्ट्र को मजबूती प्रदान करना मंदिर में नित्य सायंकाल 4 बजे भजन कीर्तन कर भक्त माता को प्रसन्न करते हैं व समस्त भक्तों के कल्याण की कामना करते हैं पूजा अर्चना में ईशा जैन, अनुज कुमार जैन,शिवम कौशिक,सुधीर शर्मा, रजनी कौशिक,माया देवी,सुरेश गुप्ता,यश जैन, किर्ष जैन, कीर्ति जैन, नैना,वर्णिका जैन,सांची जैन,मिशिता,ऊर्ध्व जैन, कर्षना ,शिल्पी शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *