सिडकुल की ब्रिटानिया फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जल कर नष्ट हो गया

देहरादून । ऊधमिसंहनगर जिले के सिडकुल की ब्रिटानिया कंपनी में देर रात शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई। इससे करोड़ों का माल जल कर नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल और सिडकुल की कंपनी के 10 वाहनों ने पांच घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। शनिवार रात करीब एक बजे सिडकुल की ब्रिटानिया कंपनी में अचानक आग लग गई। यह देख कंपनी में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पर एडीएम डॉ ललित नारायण मिश्र, एएसपी मनोज कत्याल, एसडीएम प्रत्युष सिंह, तहसीलदार नीतू डागर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव, फायर स्टेशन आफिसर सिडकुल ईशम सिंह टीम के साथ पहुंच गए। इस दौरान दमकल के वाहन आग बुझाने में जुट गए। करीब 4 से 5 घंटे बाद दमकल के 10 वाहनों ने आग पर काबू पाया। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग से हुए नुकसान का कंपनी अधिकारी आंकलन कर रहे है। ब्रिटानिया कंपनी में लगी आग के बाद रुद्रपुर और सिडकुल दमकल के वाहन पहुंच गए। जो आग पर काबू पाने में नाकाफी साबित हुए। इसके बाद आग की बढ़ती लपटों को देख सिडकुल की कंपनी अशोका, टाटा और हिंदुस्तान जिंक के साथ ही सितारगंज, गदरपुर, काशीपुर, जसपुर और हल्द्वानी से भी फायर की एक एक वाहन मंगवाए गए। तब जाकर आग पर काबू पाया गया। देर रात पंतनगर स्थित ब्रिटानिया फैक्ट्री में भीषण की खबर पाकर आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पाने के बाद टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद से नुकसान का आकलन किया। अन्य तरीकों से भी आग से हुए नुकसान का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share