Advertisement

इकबालपुर गन्ना विकास परिषद के विकास निरीक्षक बने बीके चौधरी, गन्ना विकास परिषद, जनप्रतिनिधियों, किसानों एवं गन्ना समिति के अधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत

रुड़की । आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग , उत्तराखंड के आदेश पर आज गन्ना विकास परिषद रुड़की में, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक (डिप्टी)/ मन्त्री गन्ना विकास परिषद के पद पर बी०के०चौधरी ने कार्यभार ग्रहण किया। बी० के० चौधरी के कार्यभार ग्रहण करने पर गन्ना विकास परिषद एवं जनप्रतिनिधियों , किसानों एवं गन्ना समिति के अधिकारी, कर्मचारियों, ने पुष्प कुछ एवं माला पहनकर मिठाइयां बताकर भव्य स्वागत किया। किसानों ने पटाखे जलाकर, मिठाइयां बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर नवनियुक्त एससीडीआई बी के चौधरी द्वारा बताया गया कि , विभाग के कार्य में पारदर्शिता एवं ईमानदारी लाना , किसानों को सीधा विभागीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना , कर्मचारियों के बीच अच्छा अनुशासन स्थापित कराना , दिये गए लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करना उनकी प्राथमिकता होगी ।

गन्ना विकास परिषद रूड़की के चैयरमेन जोध सिंह ने कहा बी०के०चौधरी को एक ईमानदार एवं कर्मठ अधिकारी के रूप में जाना जाता है उनके आने से किसानों को अत्यधिक लाभ होगा । गन्ना विकास परिषद लिब्बरहेडी मंगलौर के चैयरमेन चौधरी बृजपाल सिंह द्वारा कहा गया कि चौधरी एक युवा एवं महंती अधिकारी है जिससे कार्यों में पारदर्शिता एवं अनुशासन स्थापित होगा । उत्तराखंड गन्ना पर्यवेक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रमन सैनी द्वारा बताया गया कि बी के चौधरी हमेशा कर्मचारी हित में कार्य करते हैं, उनको ईमानदारी से पारदर्शिता के साथ समय पर कार्य पूर्ण करना पसंद है । किसान श्री रामपाल सिंह, प्रमोद सैनी द्वारा बताया गया कि गन्ना विकास परिषद के अंतर्गत आने वाले 226 ग्रामों की किसानों के बीच आज बेहद खुशी का माहौल है। जगह-जगह किस खुशियां मना रहे हैं बीके चौधरी के आने से किसानों को भी सीधा योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा एवं किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं होगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से गन्ना विकास परिषद के समस्त कर्मचारी में गन्ना समिति के कर्मचारी जनप्रतिनिधि चौ. ब्रजपाल सिंह, डा रामपाल सिंह, अतुल त्यागी, मुकेश पवार, अर्जुन सिंह तोमर , अमित चौधरी,चौधरी भीम सिंह, चौधरी मांगेराम, चौधरी राजेन्द्र सिंह, सुशील राठी , अंकुर शर्मा रमन सैनी , परविंदर कुमार सतीश कुमार धर्मेंद्र विकास मनोज राजीव कुमार सुरेश कुमार सुरेंद्र सिंह सुनील कुमार सचिन कुमार अमित सैनी प्रकाश वर्मा नरेंद्र सिंह सुरेश चंद्र नवानी पारुल राठी देवेंद्र कुमार सुरजभान, अक्षय शर्मा ,दिग्विजय सिंह, आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *