महाभारत के काल में बरबरीक सबसे बड़े योद्धा थे, आज के दिन भगवान श्री कृष्ण को अपने सीस का दान दिया था: कैलाशानंद गिरि जी महाराज, भव्य श्री खाटू श्याम संध्या का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा किया गया

शिवालिक नगर । होली के पावन पर्व पर फागुन मास शुक्ल पक्ष एकादशी के अवसर पर श्री शिव मंदिर शिवालिकनगर में भव्य श्री खाटू श्याम संध्या का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा किया गया। भगवान कृष्ण को समर्पित भजनों पर श्रोता भक्ति में सराबोर हो कर झूमे। इस अवसर पर भक्तों को संबोधित करते हुए निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि महाभारत के काल में बरबरीक सबसे बड़े योद्धा थे तथा उन्होंने आज के दिन भगवान श्री कृष्ण को अपने सीस का दान दिया था आज खाटू श्याम जी के नाम से वह पूजे जाते हैं, तथा उनकी महिमा अपरम्पार है। उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर इतना सुन्दर धार्मिक कार्य कर खाटू श्याम जी के साथ भक्तों की होली का आयोजन कर राजीव शर्मा ने एक पुनीत कार्य किया है। कार्यक्रम में पधारे उत्तराखंड सरकार के उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हमारे पर्व हमारी संस्कृति व धार्मिक मान्यताओं के परिचायक हैं। उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी तथा श्री खाटू श्याम जी की पूजा की। कार्यक्रम संयोजक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि होली के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण व उनकी लीलाओं का स्मरण सभी के मन को भाव विभोर कर देता है तथा उनके भजनों के साथ खाटू श्याम भगवान के दरबार में प्रेम व भक्ति के रंगों से होली खेलना सबसे सुखद है। उन्होंने सभी अतिथियों व कार्यक्रम में आये गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त कर होली की शुभकामनाएं दी। श्री खाटू श्याम संध्या में श्री श्याम भक्ति का विधायक सुरेश राठोर, आई०जी० संजय गुंज्याल, जिलाधिकारी श्री सी० रविशंकर,व० पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस०, अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा,अपर जिला अधिकारी के० के० मिश्रा, सी०ओ० सदर पूर्णिमा गर्ग, दायित्वधारी सुशील चौहान, शोभाराम प्रजापति, कर्मचारी नेता राजबीर चौहान, प्राचार्य आलोक गुप्ता, डीपीएस प्राचार्य अनुपम जग्गा, कार्यपालक निदेशक भेल संजय गुलाटी, जिला संघ चालक रोहिताश कुंवर, जिला कार्यवाह अंकित सैनी, भाजपा नेता योगेश चौहान, शिवालिकनगर मंदिर समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य,भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, धर्मेंद्र बिश्नोई, सभासद रीना तोमर, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला, अंशुल शर्मा, राजेश बालियान, पवन शर्मा,उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत व त्रिभुवन नारायण, कोषाध्यक्ष सुनील कौशिक, अरुण पंडित , साहिब वालिया, अजय अरोड़ा, सभासद सुमन शर्मा, बबीता देवी, पंकज चौहान, हरिओम चौहान, अशोक मेहता, अजय मलिक, अंकुर यादव, हरेंद्र, संजय कुमार, अमित भट्ट,नवीन भट्ट, गौरव गुर्जर, अवधेश राय, सुभाष गुर्जर, सोनिया अरोड़ा, आशीष रस्तोगी , दीपक नौटियाल, प्रदीप चंदेल, पुरुषोत्तम भारती,हनुमान यादव अमित मित्तल,गुलसन चतुर्वेदी,
अजय शर्मा ,संदीप शर्मा ,समी, गर्ग,सुनील यादव,ब्रजेश आर्य, अनिल राणा, निशांत त्यागी व क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *