श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर जीवनदीप आश्रम में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए, सिद्धबली महिला मंडल द्वारा कीर्तन का आयोजन भी हुआ

रुड़की । श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर,जीवनदीप आश्रम में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी स्वच्छता कर्मचारियों तथा जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल,गर्म वस्त्र आदि का वितरण किये गये,साथ ही खिचड़ी के साथ स्वादिष्ट भंडारे का भी आयोजन हुआ। महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि जी महाराज का आशीर्वाद लेने पधारे रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती नमामि बंसल,प्रमोद अटवाल विधायक पुरकाजी,सिद्धबली हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज गोयल,कोषाध्यक्ष प्रवीण सभरवाल,नागेश्वर कपूर,प्रदीप अवस्थी,मनोज पांडे,दीपक गोस्वामी, बुलंदशहर से शेखर पंडित, रजनीश,दिनेश,प्रवेश,शशि दुबे,नूतन सभरवाल,सुनील नौटियाल,पंकज चौधरी, विकास चौधरी,चंदन त्यागी, पंकज कश्यप,राहुल मास्टर, हनी,लक्ष्मीचंद,शिवकुमार धीमान,केपी सिंह सैनी भंडारे के मुख्य यजमान प्रेम रावत,सुमित्रा देवी,कमल रावत,वंदना रावत,सोनम रावत,पौड़ी गढ़वाल से सुदर्शना,बृजमोहन सैनी, पंकज नंदा,हरिकिशन बंसल,ईश्वर शरण गोयल, डॉक्टर बृजपाल,बारू सिंह, विरेंद्र गर्ग,पूजा नंदा सहित अनेक भक्तजन उपस्थित रहे।आश्रम प्रबंधक मोहित शास्त्री की देखरेख में सारी व्यवस्थाएं संपन्न हुई। इस अवसर पर जीवनदीप आश्रम में सिद्ध बली महिला मंडल द्वारा बहुत सुंदर कीर्तन का आयोजन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share