जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यात्रा का आयोजन किया गया: अजय भट्ट, भगवानपुर में भाजपा नेता सुबोध राकेश के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया गया
भगवानपुर । केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रा का भगवानपुर में भाजपा नेता सुबोध राकेश के नेतृत्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया। सोमवार को केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट एवं यात्रा का फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि जनता के आर्शीवाद के लिए यात्रा का आयोजन किया गया। भाजपा नेता सुबोध राकेश ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रही हैं। आशीर्वाद जन यात्रा कार्यकर्ताओं के लिए जोश उत्पन्न हो रहा है। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा, सुशील चेयरमैन, पवन प्रधान, प्रवीण ठाकुर, अनिल प्रधान, सत्येंद्र प्रधान, डॉक्टर राजेश सैनी, उमेश त्यागी, साजिद प्रधान, जॉनी प्रधान, पवन प्रधान कॉलशो, अर्जुन मुखिया, राजू प्रधान, मास्टर सतपाल सिंह, रघुवंशी, हिमांशु चौधरी, सुरेंद्र वर्मा, जगदीश सैनी, अरविंद चेयरमैन, आदिल प्रधान, अयूब अली, इरफान सभासद, प्रतिनिधि, उवैस अली, नीरज कुमार, रमेश चंद, प्रियांशु त्यागी, संदीप चौधरी, अरविंद मोहितपुर, जॉनी रूहालकी, प्रवीण मानकपुर, सचिन सैनी, जावेद अली, राव शाहाबाज राणा, राजू कुंजा, राकीब अली, नंदकिशोर, राजेश सोलंकी, अक्षय चौधरी, नीटू सैनी, नीटू बलेकी, महकार चौधरी, शुभम चौधरी, रोहित कुमार, मोंटी चौधरी, सचिन, सौरव आदि मौजूद रहे।