जादू शो की आड़ में परोसा जा रहा अश्लील डांस, चोली शहाबुद्दीनपुर में चल रहे मेले का है वीडियो, लोगों में रोष
भगवानपुर । क्षेत्र के गांव चोली शहाबुद्दीनपुर में चल रहे मेले में अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में रोष फैल गया। जादू शो में स्टेज पर बालाओं से डांस कराया गया।
जानकारी के अनुसार चोली शहाबुद्दीनपुर गांव में चल रहे मेले में जादू शो की आड़ में अश्लील डांस परोसा जा रहा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे लेकर संभ्रांत लोगों में रोष व्याप्त है। बता दें कि मेले में झूले, चाट पकौड़ी, और खिलौनों की दुकानों के अलावा जादू शो का भी पंडाल लगाया हुआ है। इस जादू शो में कलाकारों द्वारा अश्लील डांस किया जा रहा है।