भगवानपुर नगर पंचायत: वार्ड नंबर 8 की जनता चाहती है दोबारा चुनाव लड़े अनुराधा पत्नी मांगेराम उर्फ नीटू, सभासद अनुराधा ने वार्ड में किए कई विकास कार्य 

भगवानपुर । नगर पंचायत भगवानपुर के वार्ड नंबर 8 से अनुराधा पत्नी मांगेराम उर्फ नीटू को दोबारा चुनाव लड़ाने का मन इस बार जनता ने खुद बना लिया है। वार्ड के लोगों ने न्यूज पोर्टल की टीम से बातचीत में कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में अनुराधा द्वारा निष्पक्ष तरीके से सभी लोगों को साथ लेकर सभी के कार्य किए गए। वार्ड की नाली,सड़कें और पथ प्रकाश, पीने के पानी तथा साफ सफाई के साथ साथ समय समय पर छिड़काव कराया गया है। वार्ड की सभी व्यवस्था उनके प्रयास से सुधारी गई है।

सोमवार को डेली न्यूज यूके पोर्टल की टीम ने वार्ड 08 में निवासरत लोगों से बातचीत की जिसमें उन्होंने वार्ड 08 के लोगों का फीडबैक जाना गया। वार्ड के लोगों ने बताया कि अनुराधा द्वारा वार्ड में सभी लोगों को साथ लेकर विकास कार्य कराएं गयें है। अनुराधा सभासद के कार्यों और व्यवहार से वह सभी संतुष्ट हैं। लोगों ने बताया कि उनकी सभासद हर समय उनके साथ हमेशा खड़ी रही है और उनको सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। वार्ड में जरूरतमंद लोगों के शौचालय और मकानों का निर्माण प्राथमिकता से उनके द्वारा कराया गया है। सबसे बड़ी बात है कि कुछ लोग चुनाव जीतने के बाद एक दम बदल जाते है और वोट देने वाले लोगों और लोगों का सम्मान करना भूल जाते है पर अनुराधा और उनके पति की यह विशेषता रही है कि वो काम के साथ साथ दिन रात अपने लोगो के सुख दुख में हमेशा खड़े रहे।

उन्होंने पूरे पांच साल वार्ड में काम के साथ साथ सभी लोगो का सम्मान किया भी किया है। वार्ड के लोगों द्वारा साफ तौर पर कहा गया कि वो पढ़े लिखे होने के साथ साथ अधिकारी वर्ग से बात कर अपने लोगो का काम कराने में पूरी तरह सक्षम है। साफ छवि और सौम्य व्यवहार और काम की जानकारी होने के कारण वो वार्ड में लोगों की पहली पसंद बने हुए है। थाना हो कचहरी हो या लोगो का अन्य कोई भी काम हो वो उसे कराना जानते है। उनकी यही बात लोगो को दोबारा उनकी और आकर्षित कर रही है। उनके दोबारा चुनाव लड़ने से लोगो में भारी उत्साह देखा गया है। न्यूज टीम के सामने ही लोगो द्वारा अनुराधा सभासद के पक्ष में नारे बाजी कर अपनी खुशी जाहिर की है। वार्ड नंबर 8 निवासी गगन बंसल और उनके अन्य दर्जनों समर्थकों ने साफ तौर पर डेली न्यूज पोर्टल की टीम को कहा कि वह अनुराधा के साथ है। चुनाव में गगन बंसल और उनकी टीम अनुराधा को दोबारा से चुनाव लड़ा कर दोबारा से नगर पंचायत में अपने प्रतिनिधि के रूप में भेजने का काम करेंगी। गगन बंसल और उनकी टीम से साफ तौर पर कहा कि हम सब तन मन धन से नीटू भाई और अपनी सभासद अनुराधा के साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share